सोमवार, 8 अगस्त 2016

विज्ञान कविता - टेडी बियर - सुधा अनुपम

सॉफ्ट टॉय की दुनिया में सबसे पहला नाम टेडी बियर का आता है। मोटा-थुलथुल भालू का बच्चा। जो छोटे बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करता है। हर बच्चा इस खिलौने से खेलना चाहता है। आपने भी बचपन में इससे जरूर खेला होगा। बार्बी डॉल की तरह ये भी बच्चों का प्यारा खिलौना है। हर किसी के फोटो अलबम में इसके साथ खिंचवाए गए एक न एक फोटो तो मिल ही जाएँगे। हमारे घर में हॉल या ड्रॉईंग रूम की शोभा बने ये टेडी अपने आप में ही बहुत निराले नजर आते हैं। क्या आप जानते हैं कि खिलौनों की दुनिया का यह रौशन सितारा आया कहाँ से? इसका जन्म कैसे हुआ? किस देश ने सबसे पहले इसे बनाया? कैसे ये हजारों सालों से हम सभी का चहेता बना हुआ है? घर-घर की शान बने टेडी बियर की रोचक कहानी जानिए सुधा अनुपम की इस विज्ञान कविता टेडी बियर के माध्यम से…

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Labels