शुक्रवार, 19 अगस्त 2016

विज्ञान कविता – पेण्डुलम घड़ी – सुधा अनुपम

कविता का अंश… कभी-कभी छोटी सी घटना, बन जाती है कारण। कभी रोज की बातें करती, खोजों का निर्धारण। सन् पंद्रह सौ तिरासी और बात है ये इटली की। घंटे से लटकी रस्सी की, नहीं किसी सूतली की। चर्च की बैंच में बैठे-बैठे, एक दिन एक युवक ने देखा, झूल रही थी रस्सी, जिसकी लय में था एक टेका। रस्सी के दोलन संग, उसने अपनी नब्ज़ टटोली, दोनों में एकरसता थी, ये बात उजाबर हो ली। उसने पाया हर दोलन में, समय बराबर लगता। जहन में उसके कुछ करने का, कीड़ा क्यों न जगता। दोलन को आधार बनाकर, उसने की एक रचना। समय का भी इस नई खोज से, मुश्किल हो गया बचना। इस अधूरी कविता को पूरा सुनने के लिए ऑडियो की मदद लीजिए…

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Labels