सोमवार, 1 अगस्त 2016

कहानी - सबसे प्यारी बहन - शालिनी मुखरैया

कहानी का अंश... शाम को आने दो पापा को, तुम्हारी और पिटाई होगी । ' राहुल की माँ सुनीता ने कहा । राहुल एक कोने में सहमा सा खड़ा हुआ था । माँ ने उसकी पिटाई की थी क्योंकि आज फिर उसने अपनी छ. महीने की बहन रुचि को मारा था । 'न जाने क्या हो गया है इस लड़के को' सुनीता क्रोध में थी । जब देखो छोटी बहन पर हाथ चलाता है। ' नन्हीं रुचि के गाल पर ऊँगुलियों की छाप थी । माँ ने राहुल की आवाज नहीं सुनी तो उसका गुस्सा उसने नन्हीं रुचि पर निकाला था । कभी- कभी सुनीता परेशान हो जाती दोनों को संभालते हुए । रूचि के आ जाने से राहुल में अचानक परिवर्तन आ गया था 1 उसे लगने लगा कि रुचि के रूप में उसका प्रतिद्वन्दी घर में आ गया है । बात-बात पर वह घर की चीजें तोड़ता नहीं तो रुचि को तंग करता । कभी उसके चिकोटी काट कर उसको रुला देता तो ? उसकी बोतल की निपल काट देता। हर तरह से सुनीता का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने की कोशिश करता । शाम को पापा जब घर पर आए तो की शिकायत हुई । समस्या गंभीर । राहुल कहने को छोटा नहीं था । पूरे आठ वर्ष का हो गया था । 'राहुल इधर आओ' राहुल के पिता बुलाया । 'तुमने बहन को क्यों मारा? ' राहुल सिर झुकाए खड़ा रहा । एक व थप्पड़ राहुल के गाल पर पड़ा । सुबक पड़ा । मुझ से कोई प्यार नहीं । आप दोनों बस रुचि को ही प्यार करते हैं । मैं यहाँ नहीं रहूँगा । मैं घर छोड़ कर चला जाऊँगा' राहुल रोते हुए अपने कमरे में चला गया । राहुल के माता- पिता अवाक थे । बात इतनी गंभीर हो जाएगी ऐसा उन्होंने सोचा भी नहीं था। यदि समय रहते इस समस्या का हल नहीं निकाला गया तो राहुल विद्रोही हो जाएगा । यह बात राहुल के माता- पिता को परेशान किए हुए थी । आखिर उन्होंने इस समस्या का क्या हल निकाला? जानने के लिए ऑडियो की मदद लीजिए...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Labels