सोमवार, 8 अगस्त 2016

ज़िंदगी और बदलाव - हरवंश दुआ

लेख का अंश… बदलाव शाश्वत है। कुदरत हर पल बदल रही है। दुनिया बदल रही है। बदलाव ही विकास का एकमात्र रास्ता है। हम सभी बदलते रहना चाहते हैं। कुछ नया करना चाहते हैं। कुछ नया सीखना चाहते हैं। लेकिन हमारे अंदर एक ऐसी ताकत है, जो हमें बदलने से रोकती है। इस शक्ति का स्रोत है हमारा अवचेतन मन। दरअसल हमारे अंदर दो तरह की शक्तियाँ एक साथ काम करती है। एक शक्ति हमें प्रेरित करती है कि कुछ नया सोचो, कुछ नया करो। हमें अपनी क्षमताओं को फैलाने में प्रोत्साहित करती है। दूसरी शक्ति है जो हमें पीछे खींचती है और सुरक्षा के भँवर में उलझाए रखना चाहती है। जब भी हमें किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करना हो, अनजान लोगों के बीच स्टेज पर अपनी बात कहनी हो या अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी अनजान शहर का रूख अपनाना हो, हमारे अंदर खतरे का एक झंडा उठ खड़ा होता है। अवचेतन मन हमारे विश्वास को कुचलने की कोशिश करता है। फलस्वरूप हम द्वंद्व में पड़ जाते हैं और अपनी योजनाओं को माकूल समय के इंतजार में खड़ा कर देते हैं। यही वजह है कि हमारी क्रिएटिव क्षमताएँ सुप्तावस्था में चली जाती है और हम जिंदगी के नए अनुभवों व रोमांच से वंचित रह जाते हैं। इस अधूरे लेख को पूरा सुनने के लिए ऑडियो की मदद लीजिए…

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Labels