शुक्रवार, 26 अगस्त 2016

बाल कविता - व्यंजन माला - 3 - प्रभाकर पाण्डेय ‘गोपालपुरिया’

दिव्य दृष्टि के श्रव्य संसार में कविता के माध्यम से हिंदी भाषा के वर्णों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं, वर्णों के अंतर्गत स्वर और व्यंजन दोनों आते हैं। मानक हिंदी के वर्णमाला के अनुसार देवनागरी लिपि में 11 स्वर, 2 अयोगवाह अं और अ: तथा 35 व्यंजन, 4 संयुक्त व्यंजन और 3 आगत ध्वनियाँ शामिल हैं। इस प्रकार हिंदी वर्णमाला के वर्णों की संख्या 55 है। स्वरों के बारे में जानकारी प्राप्त् कर लेने के बाद अब बारी है व्यंजनों की। व्यंजनों में ‘क’ वर्ग और ‘च’ वर्ग के बाद अब बारी है ‘ट’ वर्ग की - ट कहता है, टन, टन, टन, कौवा घंटी बजा रहा है, कबूतर, कोयल, मैना के संघ, मुर्गा भी स्कूल जा रहा है। आज चील अध्यापकजी, गणित के सवाल बताएँगे, और कठफोड़वा गुरुजी भी, हमें एकता का पाठ पढ़ाएँगे। हम मन लगाकर करें पढ़ाई, जीवन होगा सदा सुखदाई, सब करेंगे अपना गुणगान, हम होंगे अपने देश की शान। ट से टमाटर, ट से टट्टू, सुन लो प्यारे, गोलू, पप्पू, राधा, रानी तुम भी सुन लो, जल्दी-जल्दी तुम भी पढ़ लो, पढ़ना-लिखना है सुखदाई, इसी से मिलती सभी बढ़ाई।। इसी प्रकार ‘ट’ वर्ग के अन्य व्यंजनों के बारे में ऑडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त कीजिए...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Labels